152 amazing fact in the world in hindi




The unkown & unique fact in world

1: फिलिपिन्स में पाया जाने वाला बोया पक्षी
प्रकाश में रहने का इतना शौकीन होता है कि अपने
घोंसले के चारो और जुगनु भरकर लटका देता है.

2.वेटिकनसिटी दुनिया का सबसे छोटा देश है इसका
क्षेत्रफल 0.2 वर्ग मील है और इसकी आबादी लगभग
770 है. इनमें से कोई भी इसका परमानेंट नागरिक
नही है.

3.नील आर्मस्ट्राँग ने सबसे पहले अपना बाँया पैर
चँद्रमा पर रखा था और उस समय उनके दिल की
धड़कन 156 बार प्रति मिनट थी.

4.धरती के गुरूत्वाकर्षण के कारण पर्वतों का 15,000
मीटर से ऊँचा होना संभव नही है.

5.रोम दुनिया का वो शहर है जिसकी आबादी ने
सबसे पहले 10 लाख का आकड़ा पार किया था.

6.1992 के क्रिकेट विश्वकप में इंग्लैंड को हराते हुए
जिम्बाब्वे ने बड़ा उल्टफेर कर दिया था. पहले
बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने सिर्फ 134 रन
बनाए और इंग्लैंड का काम आसान कर दिया लेकिन
हुआ ऐसा नही, इंग्लैंड की टीम 125 रन पर ही ढेर हो
गई.

7. 269 मीटर की ऊँचाई वाले टाइटैनिक को अगर
सीधा खड़ा कर दिया जाए तो यह अपने समय की
हर इमारत से ऊँचा होता .

8.टाइटैनिक की चिमनिया इतनी बड़ी थी कि इनमें
से दो ट्रेने गुजर सकती थी.

9.सिगरेट लाइटर की खोज माचिस से पहले हुई थी.

10.हमारे ऊँगलीयों के निशानों की तरह हमारी
जुबान के भी निशान भिन्न होते है.

11.विश्व में अभी भी 30 प्रतीशत लोग ऐसे है
जिन्होंने कभी मोबाइल का प्रयोग नही किया.

12.औसतन हर दिन 12 नव-जन्में बच्चे किसी ओर मां-
बाप को दें दिए जाते हैं.

13.आईसलैंड में पालतू कुत्ता रखना क़ानून के विरूद्ध
है.

14.Righted-handed लोग औसतन left-handed लोगों
से 9 साल ज्यादा जीते हैं.

15.शहद एक एकलौता ऐसा खाद्य पदार्थ है जो कि
हजारों सालों तक खराब नही होता. Egypt के
पिरामिडों में फैरो बादशाह की क्रब में पाया गया
शहद जब खोजी वैज्ञानिकों द्वारा चखा गया तब
भी वह उतना हीस्वादिष्ट था. बस उसे थोडा गरम
करने की जरूरत थी.

16.एक औसतन लैड की पेंसिल से अगर एक लाइन
खींची जाए तो वह 35 किलोमीटर लंम्बी होगी
जिससे 50,000 अंग्रेजी शब्द लिखें जा सकते है.

17.एक समुद्री केकडे का दिल उसके सिर में होता है.

18.गोरिल्ला एक दिन मे ज्यादा से ज्यादा 14 घंटे
सोते है.

19.हर साल लोग साँपों के ज्यादा मधु मक्खियों
द्वारा काटे जाने से मारे जाते है.

20.कुछ कीड़े भोजन ना मिलने पर खुद को ही खा
जाते हैं.

21.कुछ शेर दिन में 50 बार सहवास करते है.

22.तितलियाँ किसी वस्तु का स्वाद अपने पैरों से
चखती है.

23.1386 ईसवी में फ्रांस में लोगो द्वारा एक सुअर
को एक बच्चे के क़त्ल के दोष में फाँसी पर लटका
दिया गया था.

24.मानव गर्भनिरोधक गोलियां गोरिल्ला पर भी
काम करती है.

25.एक गिलहरी की उम्र 9 साल तक होती है.

26.क्या आप जानते है छिपकली का दिल 1 मिनट में
1000 बार धड़कता है.

27.अगर एक बिच्छू पर थोड़ी सी मात्रा में भी
शराब या रस डाल दिया जाए तो यह पागल हो
जाएगा और खुद को डंक मार लेगा.

28.एक औसत मनुषय के लिए अपनी ही कुहनी चाट
पाना असंभव है.

29.जो लोग इस को पढ़ रहे है उन में से 75 % से ज्यादा
लोग अपनी कुहनी चाटने की कोशिश करेगे.

30.अगर आप जोर से छीके तो आप अपनी पसली
तुडवा सकते हैं.

31.अगर आप छीकते वक्त अपनी आँखे जोर से खुली
रखने की कोशिश करे तो आप की eyeball (डेला)
तिडक सकता है.

32.सिर्फ एक घंटा हेडफोन लगाने से हमारे कानो में
जीवाणुयों की तादाद 700 गुना बढ़ जाती है.

33.पूरे जीवन काल के दौरान नीद में आप भिन्न-
भिन्न तरह के 70 कीट और 10 मकडीयाँ खा जाते है.

34.आपका दिल एक दिन में लगभग 100,000 बार
धडकता है.

35.आप के शरीर की लगभग 25 फीसदी हड़डियाँ आप
के पैरों में होती हैं.

36.ऊगलियों के नाखुन पैरों के नाखुनों से 4 गुना
ज्यादा जलदी बढ़ते हैं.

37.आप 300 हड़डियों के साथ जन्म लेते है., पर 18
साल तक होतो-होते आप की हड़डियाँ जुड़ कर 206
रह जाती हैं.

38.एक औसतन ईन्सान दिन में 10 बार हसता है.

39.छीकते समय आँखे खुली रख पाना नामुनकिन है
और छीकते समय दिल की गती एक मिली सेंकेड के
लिए रुक जाती है.

40.”Rhythm”(लय) vowel के बिना इंग्लिस का सबसे
बड़ा शब्द है.

41.’TYPEWRITER’ सबसे लंम्बा शब्द है जो कि
keyboard पर एक ही लाइन पर टाइप होता है.

42.’Uncopyrightable’ एकलौता 15 अक्षरो वाला
शब्द है जिसमे कोई भी अक्षर दुबारा नही आता.

43.’Forty’ एकलौती संख्या है जिसके अक्षर
alphabetical order के अनुसार जबकि ‘one” के
alphabetical order से उलट हैं.

44.इंग्लिस के शब्द ‘therein’ से सात सार्थक शब्द
निकाले जा सकते है -the,there,he,in,rein(लगाम)
,her,here,ere(शीघ्र),therein,और herein(इसमे).

45. Albert Einstein के अनुसार हम रात को आकाश में
लाखों तारे देखते है उस जगह नही होते ब्लकि कही
और होते है. हमें तों उनके द्वारा छोडा गया कई
लाख प्रकाश साल पहले का प्रकाश होता है.

46.ज्यादातर विज्ञापनो में घड़ी पर 10 बज कर 10
मिनट का समय दिखाया जाया जाता है.

47.पुरूषों की shirts के बटन Right side पर जबकि
औरतो left side के पर होते हैं.

48.चमगादड गुफा से निकलते समय हमेसा बाएँ हाथ
मुडते है.

49.लगभग 100 चमगादड़ मिल के एक साल में 25 गाय
का खून पी जाते हैं.

50.अगर एक आदमी सात दिनो के लिए कही बाहर
जाता है तो वह पाँच दिन के कपड़े पैक करता है. मगर
जब एक औरत सात दिन के टूर पर जाती है तो वह
लगभग 21 सूट पैक करती है क्योकि वह यह नही
जानती कि हर दिन उसे क्या पहनने को दिल करेगा.

51.100 की उम्र के पार पहुँचने वालो में से 5 में से 4
औरते होती हैं.

52.जिन लोगो कि शरीर पर तिलों की संख्या
ज्यादा होती है वह औसतन कम तिल वाले लोगो से
ज्यादा जीते हैं.

53.कुत्ते और बिल्लीयाँ भी मनुष्य की तरह left या
right-handed होते है.

54.इतिहास में सबसे छोटा युद्ध 1896 में England और
Zanzibar के बीच हुआ. जिसमें Zanzibar ने 38 मिन्ट
बाद ही सरेंडर कर दिया था.

55.फेसबुक पर 10 या उससे अधिक likes वाले 4 करोड़
20 लाख पेज है।

56.फेसबुक के 43 प्रतिशत users पुरुष है वहीं 57
फीसदी महिलाएं।

57.यदि कोई व्यक्ति हर वेबसाइट को मात्र एक
मिनट तक ब्राउज़ करे तो उसे सारी वेबसाइटें खंगालने
में 31000 वर्ष लगेंगे. यदि कोई व्यक्ति सारे वेबपन्ने
पढना चाहे तो उसे ऐसा करने में करीब 6,00,00,000
दशक लगेंगे.

58.दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट का मैदान
हिमाचल प्रदेश के चायल नामक स्थान पर है। इसे
समुद्री सतह से 2444 मीटर की ऊंचाई पर भूमि को
समतल बना कर 1893 में तैयार किया गया था।

59.व्यक्ति खाना खाए बिना कई हफ्ते गुजार
सकता है, लेकिन सोए बिना केवल 11 दिन रह सकता
है।

60.जिस हाथ से आप लिखते हैं, उसकी उंगलियों के
नाखून ज्यादा तेजी से बढ़ते हैं।

61.हमारे शरीर में लोहा भी होता है इतना कि एक
शरीर से प्राप्त लोहे से एक इंच की कील भी तैयार
की जा सकती है |

62.एक सामान्य मनुष्य अपने पूरे जीवनकाल में भूमध्य
रेखा के पाँच बार चक्करलगाने जितना चलता है। यह
लगभग 2 लाख किलोमीटर बनता है.

63.भास्कराचार्य ने खगोल शास्त्र के कई सौ साल
पहले पृथ्वी द्वारा सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाने में
लगने वाले सही समय की गणना की थी। उनकी
गणना के अनुसार सूर्य की परिक्रमा में पृथ्वी को
365258756484 दिन का समय लगता है।

64.वाराणसी, जिसे बनारस के नाम से भी जाना
जाता है, एक प्राचीन शहर है जब भगवान बुद्ध ने 500
बी सी में यहां आगमन किया और यह आज विश्व का
सबसे पुराना और निरंतर आगे बढ़ने वाला शहर है।

65.भारत 17वीं शताब्दी के आरंभ तक ब्रिटिश राज्य
आने से पहले सबसे सम्पन्न देश था। क्रिस्टोफर
कोलम्बस भारत की सम्पन्नता से आकर्षित हो कर
भारत आने का समुद्री मार्ग खोजने चला और उसने
गलती से अमेरिका को खोज लिया।

66.संस्कृत सभी उच्च भाषाओं की जननी माना
जाता है. क्योंकि यह कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के लिए सबसे
सटीक है, और इसलिए उपयुक्त भाषा है.

67.70%फीसदी लिवर, 80 फीसदी आंत और एक
किडनी बगैर भी इंसान जिंदा रह सकता है।

68. कुर्सी पर बैठ कर अपने दाएं पैर से गोला बनाइये
और साथ ही अपने दाएं हाथ से हवा में 6 लिखिए ,
आपके पैरों की दिशा बदल जाएगी.

69.मुंबई के ब्रेबॅार्न स्टेडियम में 1988 में खेल One day
अभ्यास मैच में सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के लिए
फ़ीलि्डिंग की थी.

70.गुगल से 10 अरब से अधिक पेज जुडे हुए है जो हर 19
महीने में दुगने हो जाते है.

71.Internet में 80% प्रतीशत ट्रेफिक सर्च इंजनो की
वजह से आता है.

72. हम शाम के मुकाबले सुबह लगभग 1 cm लम्बे होते
हैं.

73.सपनो में हम सिर्फ वही चीजें देख सकते हैं जो हम
पहले से देख चुके हैं.

74.अफजल खान की एक बीवी ने उसे शिवाजी की
शरण जाने को कहा तो अफजल खान इतना भड़क
गया कि उसने अपनी पूरी 63 बीवीयो को मार कर
एक कुवे में फेक दिया.

75.गरम पानी ठन्डे पानी से पहले बर्फ में बदल जाता
है.

76.अगर पृथ्वी को सेब के आकार का बना दे तो
पृथ्वी के ऊपर वायुमंडल केवल उसके छिलके के बराबर
है.

77.टाइटैनिक जहाज को बनाने को लिए उस समय 35
करोड़ 70 लाख रूपये लगे थे जब कि टाइटैनिक फिलम
बनाने के लिए 1000 करोड़ के लगभग लागत आई.

78.बिल गेट्स हर सेकेण्ड में करीब 12000 रुपये कमाते हैं
यानि एक दिन में करीब 102 करोड़ रूपये.

79.राष्ट्रपति जार्ज बुश ने एक बार जपानी
प्रधानमंन्त्री की कुर्सी पर उल्टी कर दी थी.

80.चीन में एक 17 साल के लड़के ने i pad2 और i
phone के लिए अपनी kidney बेच दी थी.

81.धरती पे जितना भार सारी चीटीयों का है
उतना ही सारे मनुष्यो का है.

82.Octopus के तीन दिल होते हैं.

83.सिर्फ मादा मच्छर ही आपका ख़ून चूसती हैं. नर
मच्छर सिर्फ आवाजे करते हैं.

84.ब्लु वेहल एक साँस में 2000 गुबारो जितनी हवा
खिचती है और बाहर निकालती है.

85.मच्छलीयो की यादआसत सिर्फ कुछ सेकेंड की
होती है.

86.पैराशूट की खोज हवाईजहाज से 1 सदी पहले हुई
थी.

87..कंगारु उल्टा नही चल सकते.

88.चीन में आप किसी व्यकित को 100 रूपया प्रति
घंटा अपनी जगह लाइन में लगने के लिए कह सकते है.

89.Facebook उपयोग करने वाली सबसे बुजुर्ग मनुष्य
105 साल की एक महिला है जिसका नाम Lillion
Lowe है.
90.ग्रीक और बुलगागिया में एक युद्ध सिर्फ इसलिए
लड़ा गया था क्योंकि एक कुत्ता उनका border
पार कर गया था.

91.1894 में जो सबसे पहला कैमरा बना था उससे
आपको अपनी फोटो खीचने के लिए उसके सामने 8
घंटे तक बैठना पड़ेगा.

92.आप को कभी भी यह याद नही रहेगा कि
आपका सपना कहा से शुरू हुआ था.

93.Keyboard पर टॅायलेट सीट से 60 गुना ज्यादा
germs होते है.

94.हर साल 4 लोग अपनी पैंट बदलते समय अपनी जान
गवा देते हैं.

95.फेसबुक संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने यूनिवर्सिटी में
पढाई के दौरान Facemash नाम से वेबसाईट बनाई
थी बाद में इसी का नाम Facebook कर दिया गया.

96. Abraham Lincoln जब Depression(अवसाद) से
गुजर रहे थे तो वह चाकू-छूरों से दूर रहते थे, उन्हें डर था
कि वह खुद को मार न ले.

97.लोग सबसे ज्यादा तेज फैसले तब लेते है जब वह
वीडियो गेम खेल रहे होते हैं.

98.हर साल दो मिनट ऐसे होते है जिन्में 61 सैकेंड होते
हैं.

99.आम तौर पे classes में पढ़ाया जाता है कि
प्रकाश की गति 3 लाख किलोमीटर/सैकेंड होती है
पर असल में यह गति 2,99,792 होती है.

100.हर सैकेंड 100 बार आसमानी बिजली धरती पर
गिरती है.

101. Kiss करने से ज्यादा हाथ मिलाते समय germs
एक दुसरे को ट्रान्सफर होते हैं.

102. चीनी को जब चोट पर लगाया जाता है तो दर्द तुरंत
कम हो जाता है...

103. जरूरत से ज्यादा टेंशन आपके दिमाग को कुछ
समय के लिए बंद कर सकती है...

104. 92% लोग सिर्फ हस देते हैं जब उन्हे सामने वाले
की बात समझ नही आती...

105. बतक अपने आधे दिमाग को सुला सकती हैं जबकि
 उनका आधा दिमाग जगा रहता....

106. कोई भी अपने आप को सांस रोककर नही मार सकता...

107. स्टडी के अनुसार : होशियार लोग ज्यादा तर
अपने आप से बातें करते हैं...

108. सुबह एक कप चाय की बजाए एक गिलास ठंडा पानी
आपकी नींद जल्दी खोल देता है...

109. जुराब पहन कर सोने वाले लोग रात को बहुत कम
 बार जागते हैं या बिल्कुल नही जागते...

110. फेसबुक बनाने वाले मार्क जुकरबर्ग के पास कोई
कालेज डिगरी नही है...

111. आपका दिमाग एक भी चेहरा अपने आप नही बना
सकता आप जो भी चेहरे सपनों में देखते हैं वो जिदंगी
में कभी ना कभी आपके द्वारा देखे जा चुके होते हैं...

112. अगर कोई आप की तरफ घूर रहा हो तो आप को खुद
एहसास हो जाता है चाहे आप नींद में ही क्यों ना हो...

113. दुनिया में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला
पासवर्ड 123456 है.....

114. 85% लोग सोने से पहले वो सब सोचते हैं जो वो
अपनी जिंदगी में करना चाहते हैं...

115. खुश रहने वालों की बजाए परेशान रहने वाले लोग
ज्यादा पैसे खर्च करते हैं...

116. माँ अपने बच्चे के भार का तकरीबन सही अदांजा
लगा सकती है जबकि बाप उसकी लम्बाई का...

117. पढना और सपने लेना हमारे दिमाग के अलग-अलग
भागों की क्रिया है इसी लिए हम सपने में पढ नही पाते...

118. अगर एक चींटी का आकार एक आदमी के बराबर
हो तो वो कार से दुगुनी तेजी से दौडेगी...

119. आप सोचना बंद नही कर सकते.....

120. चींटीयाँ कभी नही सोती...

121. हाथी ही एक एसा जानवर है जो कूद नही सकता...

122. जीभ हमारे शरीर की सबसे मजबूत मासपेशी है...

123. नील आर्मस्ट्रांग ने चन्द्रमा पर अपना बायां पाँव पहले
रखा था उस समय उसका दिल 1 मिनट में 156 बार धडक
रहा था...

124. पृथ्वी के गुरूत्वाकर्षण बल के कारण पर्वतों का
15,000 मीटर से ऊँचा होना संभव नही है...

125. शहद हजारों सालों तक खराब नही होता...

126. समुंद्री केकडे का दिल उसके सिर में होता है...

127. कुछ कीडे भोजन ना मिलने पर खुद को ही
खा जाते है....

128. छींकते वक्त दिल की धडकन 1 मिली सेकेंड के
लिए रूक जाती है...

129. लगातार 11 दिन से अधिक जागना असंभव है...

130. हमारे शरीर में इतना लोहा होता है कि उससे 1 इंच
लंबी कील बनाई जा सकती है.....

131. बिल गेट्स 1 सेकेंड में करीब 12,000 रूपए कमाते हैं...

132. आप को कभी भी ये याद नही रहेगा कि आपका
सपना कहां से शुरू हुआ था...

133. हर सेकेंड 100 बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है...

134. कंगारू उल्टा नही चल सकते...

135. इंटरनेट पर 80% ट्रैफिक सर्च इंजन से आती है...

136. एक गिलहरी की उमर 9 साल होती है...

137. हमारे हर रोज 200 बाल झडते हैं...

138. हमारा बांया पांव हमारे दांये पांव से बडा होता हैं...

139. गिलहरी का एक दांत हमेशा बढता रहता है....

140. दुनिया के 100 सबसे अमीर आदमी एक साल में
इतना कमा लेते हैं जिससे दुनिया की गरीबी 4 बार खत्म
की जा सकती है...

141. एक शुतुरमुर्ग की आँखे उसके दिमाग से बडी होती है...

142. चमगादड गुफा से निकलकर हमेशा बांई तरफ मुडती है...

143. ऊँट के दूध की दही नही बन सकता...

144. दुनिया की 99% लडकिया सम्भोग के लिए चाहते
 हुवे भी मना करती हे...

145. कोका कोला का असली रंग हरा था...

146. लाइटर का अविष्कार माचिस से पहले हुआ था...

147. रूपए कागज से नही बल्कि कपास से बनते है...

148. स्त्रियों की कमीज के बटन बाईं तरफ जबकि पुरूषों
 की कमीज के बटन दाईं तरफ होते हैं...

149. मनुष्य के दिमाग में 80% पानी होता है...

150. मनुष्य का खून 21 दिन तक स्टोर किया जा सकता है...

151. फिंगर प्रिंट की तरह मनुष्य की जीभ के निशान भी
 अलग-अलग होते हैं..

152. एक काॅकरोच सिर कटने के बाद भी कई दिन तक
जिवित रह सकता है...

Share with your friends if you like
--------Google bhai Ke liye ---------
Interesting general knwoledge
awesome fact in world
Shocking fact



Categories: , ,

40 Amazing GK Fact About India in Hindi (रोचक तथ्य)

40 Interesting General knowledge fact about india

Interesting & unique General knowledge About India

1. इंडिया' नाम की उत्पत्ति इंड्यूस नाम की नदी से हुई है जो कि इंड्यूस वैली की घाटियों में बहा करती थी।

2. अधिकारिक संस्कृत नाम हिंदुस्तान का 'भारत गणराज्य' है। जिसे आज लोग केवल 'भारत' ही कहते हैं

3. भारत की कोई राष्ट्रीय भाषा नहीं हैं, हिंदी अधिकारिक भाषा है जो कि देश के कई राज्यों में बोली जाती है। इसके अलावा अंग्रेजी भी देश के कई राज्यों में बोली जाती है। इसके अलावा देश में तमिल, तेलगू, कन्नड़, मलयालम , मराठी ऐसी भाषाये हैं जो कि देश के 22 राज्यों में बोली जाती है। भारत में 1,652 बोलियां और भाषाओं का प्रयोग किया जाता है।

4. भारत में हिंदी के बाद सबसे ज्यादा अंग्रेजी बोली जाती है। भारत विश्व का 24वां देश हैं जहां सबसे ज्यादा अंग्रेजी बोली जाती है। भारत में 22 राज्य हैं जहां हिंदी और अंग्रेजी मानक भाषा के रूप में प्रयोग किया जाता है।

5. 700 ईसा पूर्व में भारत का पहला विश्वविद्यालय तक्षिला खुला था जिसमें से पढ़े हुए हजारों छात्रों ने विश्व के कोने-कोने में देश की खुशबू फैलायी।

6. विश्व की सबसे बड़ी डाक व्यवस्था केवल भारत के ही पास है।

7. देश की पवित्र नगरी वाराणसी विश्व का सबसे पुराना शहर है।

8.आगरा का ताजमहल विश्व के सात अजूबों में से एक है जिसे कि मुगल शासक शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज की याद में बनवाया था।

9. विश्व की सबसे बड़ी रोड नेटवर्क भारत के ही पास है जो कि 1.9 मिलियन मील के हिस्से को आपस में जोड़ते हैं।

10. शतरंज जिसे के Chess कहते हैं उसका अविष्कार भारत में ही हुआ था।इसे 'चतुरंग संस्कृत' के नाम से जाना जाता था जिसका अर्थ होता है 'एक सेना के चार सदस्य'।

11. साल 1986 तक भारत अकेला विश्व का देश था जहां अधिकारिक रूप से हीरा पाया जाता था।

12. भारत में 50 प्रतिशत से ज्यादा लोग 25 साल से छोटे हैं तो वहीं 65 प्रतिशत लोग 35 साल से छोटे हैं। भारत में दूसरे देशों की अपेक्षा लोग जल्द ही जवान होते हैं।

13. भारत की सभ्‍यता विश्‍व में सबसे पुरानी है, यहां तक की विश्‍व के कई प्राचीनम स्‍थान और इमारतें भारत में हैं। भारत के प्राचीन साम्राज्‍य मिश्र और मेसोपोटामिया से भी पहले के हैं।

14.विश्‍व की सबसे बड़ी फिल्‍म इंडस्‍ट्री भारत में हैं। ज्‍यादा फिल्‍में बॉलीवुड में बनती हैं, देश के अन्‍य कई स्‍टूडियों में भी फिल्‍मों का निर्माण होता है।

15.500 से 2000 तक के वैदिक शास्‍त्रों का लेखन पंजाब क्षेत्र में किया गया।

16. गणित में सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण नंबर 'जीरो' की अवधारणा भारत ने ही दुनिया को दी।

17.भारत में ही विश्‍व का सबसे बड़ा मॉन्‍टेसरी स्‍कूल है। वो है लखनऊ का सिटी मोन्‍टेसरी स्‍कूल, जिसमें विद्यार्थियों की संख्‍या लगभग 26000 है।

18.विश्‍व में केले का सर्वाधिक निर्यात भारत ही करता है। दूसरे स्‍थान पर ब्राजील है।

19. भारत में लाल रंग को शुभ माना जाता है, विवाह और अलग अलग अवसरों पर इसी रंग के कपड़े पहने जाते हैं।

20. भारत के हिमालय में विश्‍व की सबसे बड़ी चोटी एवरेस्‍ट है। इसके अलावा पर्वत श्रंखलाएं लगभग 1500 मील में फैली हुई हैं जो कि 23,600 फीट तक ऊंची हैं।

21. तिरूपति स्थित विष्‍णु मंदिर दुनिया का एक मात्र ऐसा मंदिर है जहां सबसे ज्‍यादा श्रद्धालु आते हैं। यहां वेटिकन और मक्‍का से भी श्रद्धालु आते हैं।

22. दुनिया में शायद कुछ लोगों को पता होगा कि दुनिया में सबसे पहला मकबरा भारत में ही बनाया गया था। यहां कब्र शाहजंहा ने हुमायूं के लिये बनाया गया था हालांकि उसके बाद उनकी पत्‍नी और अन्‍य मुगल खानदान के लोगों को भी यहीं दफनाया गया। 

23. हर 12 साल के बाद इलाहाबाद में कुंभ मेला का आयोजन होता है। कुंभ मेला दुनिया में एक मात्र ऐसा मेला है जहां धर्म के नाम पर सबसे ज्‍यादा लोगों आते हैं।

24. बृहादेश्‍वर मंदिर दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर है जहां शिव भगवान की सवारी नंदी की सबसे बड़ी मूर्ति है। उसकी उंचाई जो 13 फिट की जगह में बनी हुई है। इस मंदिर का निर्माण कई हजार साल पहले हुआ था।

25. दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट स्‍टेडियम हिमाचल प्रदेश में है। ये स्‍टेडियम समुद्र तल से 24 हजार मीटर उपर बना है।

26. दुनिया में सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत में है। भारत में सबसे ज्‍यादा मतदाता है और चुनाव में होने वाले खर्चों के मामले में भी भारत सबसे आगे है।

27. दुनिया में सोना खरीदने के मामले में भारत सबसे आगे है। सोने को भारत की संस्‍कृति का सबसे अहम भाग माना जाता है चाहें वो उपहार के तौर पर हो या फिर किसी शादी समारोह में प्रयोग में लाया जाना हो।

28. भारत में हिंदू धर्म के लोग ज्‍यादा है। सबसे ज्‍यादा त्‍योहार और छुट्ठियां भारत में ही मनाए जाते हैं।

29. दुनिया में किसी भी देश की तुलना में भारत में सबसे ज्‍यादा मस्जिद हैं। इतना ही नहीं मुस्लिम आबादी में भारत दुनिया का दूसरा बड़ा देश है।

30. सांप और सीढ़ी का यह अनोखा खेल भी हमारे भारत में ही उत्‍पन्‍न हुआ था। इसके खेल के पीछे भलाई और दुराचार कि शिक्षा छुपी हुई है।

31. भारत में पचीसी का जन्‍म 6 वीं शताब्दी में हुआ था। आप को यह जान कर हैरानी होगी कि इस खेल के चित्र के सबूत अजंता की गुफाओं में आज भी मौजूद हैं। यह खेल भारत के मुगल सम्राटों द्वारा बहुत पसंद किया जाता था

32. ट्रिगनोमे‍ट्री, कैल्क्यलस और बीजगणित के लिये भारतीयों ने उल्‍लेखनीय योगदान दिया है। भारत में ही 100 ईसा पूर्व में दशमलव प्रणाली का आविष्‍कार किया गया था।

33. भारत में लगभग 2,600 साल पहले सुश्रुत द्वारा सर्जरी की जाती थी। इन्‍होनें आयुर्वेद विकसित की है और कई जटिल सर्जरी और ऑपरेशन का रिकॉर्ड बनाया है।

34. भारत विश्‍व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है ।

35. भारत विश्‍व का छठवां सबसे बड़ा देश है ।

36.‘स्‍थान मूल्‍य प्रणाली’ और ‘दशमलव प्रणाली’ का विकास भारत में 100 ईसा पूर्व में हुआ था।

37.विश्‍व का प्रथम ग्रेनाइट मंदिर बृहदेश्‍वर मंदिर, तमिलनाडु के तंजौर में है।

38. जब कई संस्कृतियों में 5000 साल पहले घुमंतू वनवासी थे, तब भारतीयों ने सिंधु घाटी (सिंधु घाटी सभ्यता) में हड़प्पा संस्कृति की स्थापना की।

39. ईरान से आए आक्रमणकारियों ने सिंधु को हिंदु की तरह प्रयोग किया। ‘हिंदुस्तान’ नाम सिंधु और हिंदु का संयोजन है, जो कि हिंदुओं की भूमि के संदर्भ में प्रयुक्त होता है।

40. संस्कृत सभी उच्च भाषाओं की जननी माना जाता है. क्योंकि यह कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के लिए सबसे
सटीक है, और इसलिए उपयुक्त भाषा है.

Share with your friends cause they need to know
--------Google Bhai Ke Liye ----------
The Unknown Thing About India In Hindi language
हिंदुस्तान के बारे मे रोचक तथ्य

Categories: , ,

WhatsApp Status in High Attitude Hindi Shayari Quotes with images

Most High Attitude Selected Status for WhatsApp in Hindi with images .

1. राज तो हमारा हर……

[www.ApunKaStatus.tk-डђवӣ Λπι₰] राज तो हमारा हर जगह पे है…। पसंद करने वालों के “दिल” में ; और नापसंद करने वालों के “दिमाग” में…।।

राज तो हमारा हर जगह पे है…।
पसंद करने वालों के “दिल” में ; और
नापसंद करने वालों के “दिमाग” में…।।

Posted by  in ALLFaadu StatusHigh AttitudeWhatsApp Special

2. रियासते तो आती जाती……
[www.ApunKaStatus.tk-डђवӣ Λπι₰] रियासते तो आती जाती रहती हे, मगर बादशाही करना तो.. आज भी लोग हमसे सीखते हे ।

रियासते तो आती जाती रहती हे,
मगर बादशाही करना तो..
आज भी लोग हमसे सीखते हे ।

Posted by  in ALLFaadu StatusHigh AttitudeWhatsApp Special

3. खेल ताश का हो…..
[www.ApunKaStatus.tk-डђवӣ Λπι₰] खेल ताश का हो या जिंदगी का , अपना इक्का तब ही दिखाना जब सामने बादशाह हो ।

खेल ताश का हो या जिंदगी का ,
अपना इक्का तब ही दिखाना
जब सामने बादशाह हो ।

Posted by  in ALLFaadu StatusHigh AttitudeWhatsApp Special

4. तुम गरदन जुकाने …..
[www.ApunKaStatus.tk-डђवӣ Λπι₰] तुम गरदन जुकाने की बात करते हो , हम वौ है जो आंख उठाने वालो की गरदन पऱसाद मै बाट देते है..।।

तुम गरदन जुकाने की बात करते हो ,
हम वौ है जो आंख उठाने वालो
की गरदन पऱसाद मै बाट देते है..।।

Posted by  in ALLFaadu StatusHigh AttitudeWhatsApp Special

5. शायरी का बादशाह …..
[www.ApunKaStatus.tk-डђवӣ Λπι₰] शायरी का बादशाह हुं और कलम मेरी रानी, अल्फाज़ मेरे गुलाम है, बाकी रब की महेरबानी ।

शायरी का बादशाह हुं और कलम मेरी रानी,
अल्फाज़ मेरे गुलाम है, बाकी रब की महेरबानी ।

Posted by  in ALLFaadu StatusHigh AttitudeWhatsApp Special

6. हथियार तो सिर्फ सोंख……
[www.ApunKaStatus.tk-डђवӣ Λπι₰] हथियार तो सिर्फ सोंख के लिए रखा करते हे , खौफ के लिए तो बस नाम ही काफी हे ।

हथियार तो सिर्फ सोंख के लिए रखा करते हे ,
खौफ के लिए तो बस नाम ही काफी हे ।

Posted by  in ALLHigh AttitudeWhatsApp Special

7. अकल कितनी भी तेज……
[www.ApunKaStatus.tk-डђवӣ Λπι₰] अकल कितनी भी तेज ह़ो नसीब के बिना नही जित सकती , बिरबल काफी अकलमंद होने के बावजूद.. कभी बादशाह नही बन सका ।

अकल कितनी भी तेज ह़ो
नसीब के बिना नही जित सकती ,
बिरबल काफी अकलमंद होने के बावजूद..
कभी बादशाह नही बन सका ।

Posted by  in ALLFaadu StatusHigh Attitudeluck,WhatsApp Special

8. पसंन्द आया तो दिल…..
[www.ApunKaStatus.tk-डђवӣ Λπι₰] पसंन्द आया तो दिल में , नही तो दिमाग में भी नही ।

पसंन्द आया तो दिल में ,
नही तो दिमाग में भी नही ।

Posted by  in ALLHigh AttitudeWhatsApp Special

9. जिंदगीमें बडी शिद्दत…..
[www.ApunKaStatus.tk-डђवӣ Λπι₰] जिंदगीमें बडी शिद्दत से निभाओ अपना किरदार, कि परदा गिरने के बाद भी तालीयाँ बजती रहे….।।

जिंदगीमें बडी शिद्दत से निभाओ
अपना किरदार,
कि परदा गिरने के बाद भी तालीयाँ
बजती रहे….।।

Posted by  in ALLFaadu StatusHigh AttitudeLife,MotivatorWhatsApp Special

10.  हम आज भी शतरंज़ ….
[www.ApunKaStatus.tk-डђवӣ Λπι₰] हम आज भी शतरंज़ का खेल अकेले ही खेलते हे , क्युकी दोस्तों के खिलाफ चाल चलना हमे आता नही ..।

हम आज भी शतरंज़ का खेल
अकेले ही खेलते हे ,
क्युकी दोस्तों के खिलाफ चाल
चलना हमे आता नही ..।

Posted by  in ALLFaadu StatusFriendshipHigh AttitudeWhatsApp Special

11. मेरे लफ्जों से न कर मेरे ….
[www.ApunKaStatus.tk-डђवӣ Λπι₰] मेरे लफ्जों से न कर मेरे किरदार का फेसला , तेरा वजूद मिट जाएगा मेरी हकिगत ढूंढते ढूंढते !

मेरे लफ्जों से न कर मेरे किरदार का फेसला ,
तेरा वजूद मिट जाएगा मेरी हकिगत ढूंढते ढूंढते !

Posted by  in ALLHigh AttitudeLifeLoveWhatsApp Special

12. तू मोहब्बत है मेरी …..
[www.ApunKaStatus.tk-डђवӣ Λπι₰] तू मोहब्बत है मेरी इसीलिए दूर है मुझसे… अगर जिद होती तो शाम तक बाहों में होती ।

तू मोहब्बत है मेरी इसीलिए दूर है मुझसे…
अगर जिद होती तो शाम तक बाहों में होती ।



13. जी भर गया है तो…..
[www.ApunKaStatus.tk-डђवӣ Λπι₰] जी भर गया है तो बता दो हमें इनकार पसंद है इंतजार नहीं…!

जी भर गया है तो बता दो
हमें इनकार पसंद है इंतजार नहीं…!

Posted by  in ALLHigh AttitudeLove

14. मुझको पढ़ पाना हर किसी….
[www.ApunKaStatus.tk-डђवӣ Λπι₰] मुझको पढ़ पाना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं, मै वो किताब हूँ जिसमे शब्दों की जगह जज्बात लिखे है….!!

मुझको पढ़ पाना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं,
मै वो किताब हूँ जिसमे शब्दों की जगह जज्बात लिखे है….!!

Posted by  in ALLHigh AttitudeLoveWhatsApp Special

15.  मेरी फितरत में नहीं अपना …..
[www.ApunKaStatus.tk-डђवӣ Λπι₰] मेरी फितरत में नहीं अपना गम बयां करना , अगर तेरे वजूद का हिस्सा हूँ तो महसूस कर तकलीफ मेरी..।।

मेरी फितरत में नहीं अपना गम बयां करना ,
अगर तेरे वजूद का हिस्सा हूँ तो महसूस कर तकलीफ मेरी..।।

Posted by  in ALLHigh AttitudeLove

16. जनाब मत पूछिए हद हमारी …..
[www.ApunKaStatus.tk-डђवӣ Λπι₰] जनाब मत पूछिए हद हमारी गुस्ताखियों की , हम आईना ज़मीं पर रखकर आसमां कुचल दिया करते है ।

जनाब मत पूछिए हद हमारी गुस्ताखियों की ,
हम आईना ज़मीं पर रखकर आसमां कुचल दिया करते है ।

Posted by  in ALLHigh AttitudeWhatsApp Special

17. खून अभी वो ही है …..
[www.ApunKaStatus.tk-डђवӣ Λπι₰] खून अभी वो ही है ना ही शोक बदले ना ही जूनून, सून लो फिर से, रियासते गयी है रूतबा नही, रौब ओर खोफ आज भी वही हें |

खून अभी वो ही है
ना ही शोक बदले ना ही जूनून,
सून लो फिर से,
रियासते गयी है रूतबा नही,
रौब ओर खोफ आज भी वही हें |

Posted by  in ALLHigh AttitudeLifeWhatsApp Special

18. शांखो से टूट जाये वो …...
[www.ApunKaStatus.tk-डђवӣ Λπι₰] शांखो से टूट जाये वो पत्ते नही हे हम , इन आंधीयों से केहदो जरा अपनी औकात में रहे ।

शांखो से टूट जाये वो पत्ते नही हे हम ,
इन आंधीयों से केहदो जरा अपनी औकात में रहे ।

Posted by  in ALLFaadu StatusLifeMotivator,WhatsApp Special

19. उसने कहा मत देख मेरे ….
[www.ApunKaStatus.tk-डђवӣ Λπι₰] उसने कहा मत देख मेरे सपने, मुझे पाने की तेरी औकात नही मेंने भी हस कर कहा  ; पगली आना हो तो आजा मेरे सपनो मे हकीकत मे आने की तेरी औकात नही ...

उसने कहा मत देख मेरे सपने,
मुझे पाने की तेरी औकात नही
मेंने भी हस कर कहा  ;
पगली आना हो तो आजा मेरे सपनो मे
हकीकत मे आने की तेरी औकात नही ...

Posted by  in ALLHigh AttitudeLove

20. इसी बात से लगा लेना मेरी …..
[www.ApunKaStatus.tk-डђवӣ Λπι₰] इसी बात से लगा लेना मेरी शोहरत का अन्दाजा… वो मुझे सलाम करते है, जिन्हे तु सलाम करता हैं !!

इसी बात से लगा लेना मेरी शोहरत का अन्दाजा…
वो मुझे सलाम करते है, जिन्हे तु सलाम करता हैं !!

Posted by  in ALLFaadu StatusHigh AttitudeLifeLove,WhatsApp Special

21. तेरे बिना में ये दुनिया…..
[www.ApunKaStatus.tk-डђवӣ Λπι₰] तेरे बिना में ये दुनिया छोड तो दूं , पर उसका दिल कैसे दुखा दुं , जो रोज दरवाजे पर खडी केहती हे ;    “बेटा घर जल्दी आ जाना “

तेरे बिना में ये दुनिया छोड तो दूं ,
पर उसका दिल कैसे दुखा दुं ,
जो रोज दरवाजे पर खडी केहती हे ;
   “बेटा घर जल्दी आ जाना “

Posted by  in ALLFaadu StatusHeartLoveSad,WhatsApp Special

22. कोई नही आऐगा…..
[www.ApunKaStatus.tk-डђवӣ Λπι₰] कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे तुम्हारे सिवा, एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता…….. ।।

कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे
तुम्हारे सिवा,
एक मौत ही है जिसका मैं
वादा नही करता…….. ।।

Posted by  in ALLFaadu StatusLoveRomanticSad,WhatsApp Special

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::TaG SeCTioN:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
#WhatsAppStatus
#HinDiShayariQuotes
#ATTiTuDeStatus
#ApUnKaStAtUs
- डђवӣ Λπι₰




Categories: , ,

Copyright © Just for Sharing

Up ↑